Mon. Oct 14th, 2024

15 नवम्बर तक वंछित लाभुकों को मिलेगा ग्रीन कार्ड : एम. ओ. बैठक में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर चर्चा की गई

राजनगर

राजनगर प्रखंड सभागार में आज अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता नियति की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक विशेष बैठक पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ की गई। इस बैठक में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण निराला एवं सहायक गोदाम प्रबंधक श्रीमती कमला जारिका भी मौजूद थी।इस बैठक में एक टीम गठित कर जनवितरण प्रणाली के माध्यम से वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने एवं सक्षम लाभुकों को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।वहीं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के लिए बनने वाले ग्रीन कार्ड के संबंध में चर्चा की गई वहीं टीम को निर्देश दिया गया कि कोई भी वंचित परिवार ग्रीन कार्ड से वंचित ना हो अमीरों को 18 को हटाने तथा गरीबों को जोड़ने का कार्य करेंगे ।

जनप्रतिनिधियों ने भी मांग करते हुए पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी कि जिन गरीब परिवारों का सफेद कार्ड बन चुका है उनको सुधार की जाए । अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता नियति ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को 15 नवंबर के बाद लाभुकों को झारखंड राज्य खाद सुरक्षा अधिनियम योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो लोग खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आते हैं इसके चयन प्रक्रिया अभी चल रही है 30 सितंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस योजना के तहत ₹1 प्रति किलो चावल दिया जाएगा जो प्रति सदस्य 5 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

 

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post