Sat. Jul 27th, 2024

बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग से मिली प्रतिमा रानी मंडल 

पोटका

पोटका – 11, के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर पूर्व जिप सदस्य करुणा मय मंडल उनके प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा क्षेत्र की बिजली सम्बंधित विभिन्न गाँवों की समस्याओं को लेकर आज विभागीय कार्यपालक अभियंता के घाटशिला स्थित कार्यालय में जाकर मिले तथा जिप सदस्या श्रीमती मंडल की पत्र देकर समस्याओं की जल्द से जल्द समाधान की अनुरोध किये.

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखी गई समस्याएँ :-

1) पोटका प्रखंड के गाँव – माटकु के टोला – बारदागोड़ा में अब तक बंचित – 13 गरीब परिवारों में बिजली संयोजन.

2) शंकरदा गाँव के जर्जर बिजली आर्थिंग तार की बदली,

3) आसनबनी गाँव के – 30 खंभे जर्जर बिजली आर्थिंग तार की बदली तथा

4) डोमजुड़ी पंचायत के गाँव – राजदोहा के टोला – प्रमुख नगर में संवेदक द्वारा ट्रांसफार्मर, तार, खंभे लगाये जाने के वावजूद संवेदक ब्लैक लिस्टेड होने के कारण विभाग द्वारा बिजली संयोजन एक वर्ष से नहीं दिए जाने से उपभोक्ता परेशान हैं

जल्द से जल्द विभागीय बिजली संयोजन दी जाय. – कार्यपालक अभियंता सभी माँगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुये अपने पर्सनल डायरी में नोट किये तथा जितनी जल्दी हो सके समस्याओं की समाधान की भरोसा दिये. पूर्व जिला पार्षद के साथ आकुल चंद्र मंडल भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post