घाटशिला:-
झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकाार के द्वारा लगाए गए काला कानून के विरोध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन केे पूर्व मऊ भंडार स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर झामुमो के नेताओ ने केंद्र सरकार के विरोध पर सांकेतिक धरना दिया। धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए लोगोंं को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा संसद पर लाया गया किसानों के विरुद्ध काला कानून हैं जिस काला कानून के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान इस लॉकडाउन
के विषम परिस्थिति में पूरे देश को भरपूर अन्न उपजा कर परिपूर्ण किया गया । आज उसी किसान को क्षति पहुचाने का किसान विरोधी कानून बनाने का षड्यंत्र केंद्र सरकार रच रही है । जो बहुत ही घिनौना कार्य है । जिसे झामुमो इसका संकेतिक धरना के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी दे रही है। उसके बाद भी केन्द्र सरकार काला कानून को रद्द नहीं करती है तो झामुमो जोरदार आंदोलन सड़क से लेकर संसद तक काला कानून का विरोध करेगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से झारखंड किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लव सरदार , जिला उपाध्यक्ष सलिम शहजादा,नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, सुखलाल हांसदा, मृत्युंजय यादव, अंपा हेंब्रम, मोहम्मद मुकद्दर, कालाचंद सरकार, नील कमल महतो, महेश लोहार समेत कई लोग शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह