Wed. Sep 11th, 2024

एमजीएम अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में पानी बंद होने पर हंगामा

जमशेदपुर:-एमजीएम अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में पानी की समस्या को लेकर हंगामा हुआ। ‌ इसके बाद दूसरे वार्ड से बाल्टी से पानी भेजा गया, तब जाकर मामला शांत हुआ लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। मरीजों का कहना है कि वार्ड में पानी की समस्या पिछले 15 दिनों से है। मरीज दिन भर पानी का इंतजार करते रहे कि आएगा तो वह शौच  और

स्नान करने को शौचालय जाएंगे। लेकिन रात 9:00 बजे तक नहीं आए मरीजों ने यह भी कहा कि अभी वे लोग हंगामा किए तो बाल्टी से पानी भेज दिया गया लेकिन रात भी रात को अगर किसी मरीज को शौचालय जाना पड़े तो वह पानी कहां से लाएंगे। कोविड-19 वार्ड में विकट समस्या खड़ी हो गई है। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पानी के पाइप का प्रेशर कम होने की वजह से पांच मंजिला कोविड-19 वार्ड में पानी नहीं चल पा रहा है। इसे लेकर जिसको को पत्र लिखा गया है  कुछ पदाधिकारी आए भी थे लेकिन ठीक नहीं हो सका।

कमलेश सिंह

Related Post