Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

18 साल के हो गए और Voter List में नाम नहीं है: यहां जानिए घर बैठे कैसे दर्ज करा सकते हैं

Voter card

नई दिल्ली:एक निश्चित आयुसीमा के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक का अधिकार और दायित्व दोनों बन जाता है। भारत में यह उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसे में अब अगर आप 18 वर्ष के हो गए हैं या आपकी उम्र उससे भी अधिक हो गई लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में अबतक नहीं जुड़ सका है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। इस रिपोर्ट्स में हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह आप अपना नाम घर बैठे वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं।

एक बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए अब आपको चुनावी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। Voter List में नाम अब घर बैठे इंटरनेट की मदद से दर्ज कराया जा सकता है।

एक पासपोर्ट तस्वीर, पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि) पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि) आप वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के अपने अनुरोध की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं। आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने में जारी कर दिया जाता है। हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता ऑनलाइन अपडेशन की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने वेब आधारित एप्लिकेशन की भी शुरुआत की है। यह एप नए रजिस्ट्रेशन के बारे में SMS एलर्ट के जरिए अफसरों को सूचित करता है।

मोबाइल मैसेज में EPIC लिखकर स्पेस दें और फिर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करें। इस sms को 9211728082 या 1950 पर भेज दें। जवाबी sms में भाग संख्या, मतदान केंद्र की संख्या और नाम आ जाएगा। मतदाता सूची में आपका नाम नहीं होने पर नो रिकॉर्ड फाउंड बताएगा।

Related Post