Sat. Oct 12th, 2024

बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा गंभीर रूप से घायल कहां और कौन

चांडिल:चौका थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा रोड में खूंटी पुलिया के समीप बाइक सवार संतोष लोहर नामक युवक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे और गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक खूंटी गांव का रहने वाला है ।

सूचना पाकर युवा छात्र नेता आकाश महतो घटना स्थल पहुंचा व प्रशासन को सूचना कर निजी वाहन से ईलाज हेतु एमo जीo एमo जमशेदपुर भेजा ।

संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post