Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

हर गांव में अब कोरोना टेस्ट, बिना मास्क के पकड़े जाने पर वसूला जा रहा जुर्माना जाने कहां कहां

घाटशिला अनुमंडल में मई से अगस्त तक 663 कोरोना पॉजिटिव मिले थे सितंबर के 13 दिन में 907 मिले अब ग्रामीण स्तर पर टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाएगी

घाटशिला:-कोरोना के जितने केस पिछले 4 महीने में सामने आए हैं। उससे कहीं ज्यादा पिछले 13 दिनों में सामने आ चुके हैं। घाटशिला अनुमंडल में 12 मई से लेकर 31 अगस्त तक कोरोना के 763 मामले मिले थे, लेकिन सितंबर महीने के मात्र 13 दिनों में 907 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जिला प्रशासन में नई  रणनीति तयार की है।  इसके तहत अब हर गांव में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। पहले की तरह ही अब टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाएगी लेकिन ग्रामीण स्तर पर।

कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति और इसके रोकथाम के लिए दो अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं। पहला प्लान टेस्टिंग को लेकर है कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसका प्रभाव यह हुआ कि अब बिना मास्क घूमने वालों में जुर्माना का भय सताने लगा है। अनुमंडल में लगातार दूसरे दिन बिना मास्क पहने लोगों को जुर्माना वसूला गया। घाटशिला एसडीओ सतबीर रजक ने स्वयं बिना मास्क पहने ऑटो रिक्शा चला रहे दो लोगों को पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना किया। वहीं शनिवार को मुसाबनी में 10 लोगों से 10 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया था।

दूसरे प्लान के तहत अब से घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करेगी। इस दौरान यह जानकारी जुटाई जाए गए कि घर में किसी को सर्दी खांसी बुखार तो नहीं है। इसके बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों से साझा करेंगी। इस जानकारी के आधार पर दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग का उन चिन्हित लोगों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच करेगा। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं। ऐसा करके वे खुद के साथ अपने परिवार के लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। टेस्टिंग के जरिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर टेस्ट किया जाएगा।

जादूगोड़ा में कोरोना से पहली मौत

जादूगोड़ा में रविवार को कोरोना से पहली मौत हुई 67 वर्षीय व्यक्ति यूसीएल से रिटायर हुए थे। उनका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उन्हें प्लाज्मा थेरेपी के लिए रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

भीड़ वाली जगह पर प्रशासन की है पैनी नजर

सड़कों पर जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण के तहत तय नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वाहन चलाते समय और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस और प्रशासन पैनी नजर रखी हुई है- सत्यवीर रजक- एसडीओ घाटशिला

Related Post