Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अकेली युवती बदमाशों पर पड़ी भारी, स्थानीय लोगों ने बदमाशों की धुनाई कर किया पुलिस के हवाले क्या है मामला देखे video

जमशेदपुर:-आदित्यपुर के एस टाइप के समीप एक युवती से बेखौफ बदमाशों ने युवती छिनतई का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों पर युवती भारी पड़ी । युवती रोज की तरह अपनी ड्यूटी कर घर लौट रही थी उसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसके साथ छिनताई करने का प्रयास किया है लेकिन। युवती ने अपनी जान माल को बचाने के लिए जोधपुर से भिड़ गई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XBWjCQVS3YQ[/embedyt]

जिसमें चिंता करने वाले दोनों युवकों को युवती ने जमीन पर पटक दिया। युवती के साथ छीना झपटी करते देखा स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चिंता करने वाले दोनों युवकों की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। छीना झपटी में युवती को हल्की चोट आई है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है। युवती आदित्यपुर बस्ती एफ रोड की रहनेवाली है, जो शिवनाथ ग्लोबल में कुक का काम करती है। युवती का नाम शिवानी चौड़ा है। आदित्यपुर पुलिस ने अपराधियों की मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीएच 6117 को जप्त कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह बाइक चोरी का है या अपराधियों का। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक इससे पहले भी चेन छिनतई के कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है ।

कमलेश सिंह

Related Post