Sat. Sep 14th, 2024

हेसल बाजार में मोबाइल दुकान से हुई चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल video

राजनगर: हेसल बाजार में हुई मोबाइल दुकान से चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आपको बताते चलें कि आज से करीब 3 माह पूर्व जून में राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसल बाजार मैं मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी की घटना हुई थी। इस केस में चोरी की गई मोबाइल का lMEI नंबर सर्च कराया गया था। जिसके आधार पर सोना बैक उर्फ प्रेम नामक व्यक्ति के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Igl1iTNpmDk[/embedyt]

जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के क्रम में इन्होंने कई कांडों में शामिल होने की बात बताई है। जिसके आधार पर चक्रधरपुर थाना से संपर्क किया गया। जिससे इनके कई अपराधिक इतिहास की भी जानकारी मिली। वही पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर एवं उड़ीसा में कई हत्या के कारणों में शामिल रहा है इसके विरुद्ध विभिन्न थाना में कुल 12 कांड दर्ज है। वे वर्ष 2014 में चक्रधरपुर में बमबारी की घटना में भी जेल जा चुका है।आपको बता दें कि जेल में ही इसकी दोस्ती करण रजक और दिनेश ठाकुर एवं अन्य साथियों से हुई थी। वह वर्ष 2017 में जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी पत्नी के साथ आरआईटी थाना के अंतर्गत छूनकर बस्ती मैं रहता था। और अपने उन्ही दोस्तों के माध्यम से हथियार खरीद बिक्री भी करता था। इसके निशानदेही पर दिनेश ठाकुर उर्फ गोजा एवं करण रजक के पास से एक 7.62 एमएम का पिस्तौल भी बरामद किया गया है। जिसके आधार पर राजनगर थाना कांड संख्या 52/2020 दिन 12-9- 2020 अंकित की गई है इनके साथी दिनेश ठाकुर एवं करण रजक का भी पूर्व में अपराधी इतिहास रहा है। इन से बरामद की गई सामान मैं एक 7.6 2 MM का पिस्टल, एक vivo कंपनी का मोबाइल फोन, एक ब्लू रंग का रेडमी एमआई कंपनी का फोन, एक रियलमी कंपनी का फोन, जबकि एक हौंडा कंपनी का ड्रीम योगा मोटरसाइकिल और एक हौंडा कंपनी का डीओ स्कूटी शामिल है। छापामारी दल में राजनगर थाना प्रभारी शंभू शरण दास, सनी टोप्पो, पिंटू महथा, राहुल कुमार हवलदार रामरक्षा सिंह, आरक्षी 456 तेजू राम महतो, आरक्षी 513 दीपक कुमार और आरक्षी 217 पुनई तिंकीं शामिल थे।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post