Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

अच्छी खबर: शहर का पहला बोनस समझौता एमपी एमएच के कर्मियों को मिलेगा 19% बोनस, 16 सितंबर तक अकाउंट में क्रेडिट होंगे

पिछले वर्ष अधिकतम 67429 एवं निम्नतम 26491 रुपए बोनस मिला था

जमशेदपुर:-शहर में पहला बोनस समझौता मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एमटीएमएच में हुआ। यहां के 97 कर्मचारियों को इस वर्ष 19% बोनस मिलेगा। शनिवार को एमटीएमएच प्रबंधन एवं कर्मचारी यूनियन के बीच हुई बोनस समझौता के तहत अधिकतम 7 1721 एवं निम्नतम 39295 रुपए मिलेंगे। पिछले वर्ष अधिकतम 67429 एवं न्यूनतम 26491 रुपए बोनस मिला था। कर्मचारियों के बैंक खाते में 16 सितंबर से पहले बोनस की राशि भेज दी जाएगी। बोनस समझौता पत्र पर एमटीएमएच के डायरेक्टर डॉ सुजाता मिश्रा हेड एडमिनिस्ट्रेशन एचपी सिंह एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमिताभ चटर्जी एवं एमटीएमएच कर्मचारी यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय महामंत्री बीके डिंडा वाइस प्रेसिडेंट आरके दास सचिव पी गिरीश्वर राव ने हस्ताक्षर किए।

कमलेश सिंह

Related Post