Thu. Apr 25th, 2024

पत्रकार आनंद दत्ता को मिले न्याय-AISMJWA

By Rajdhani News Sep 13, 2020 #Aism

राँची के स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता की पिटाई मामले में AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कडी़ निंदा की है.

वहीं ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री,झारखंड पुलिस,विपक्ष के सांसद,विधायक समेत अन्य को ट्वीट कर कडी़ आपत्ति जताई है.ऐसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि ” मांगा था पत्रकार सुरक्षा कानून,आर्थिक पैकेज और बीमा किंतु मिल रहें हैं फर्जी केस,पिटाई और धमकियाँ “.

इस मामले में भले ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले लिया है और पुलिस जाँच कर रही है लेकिन पत्रकारों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि राज्य बनने के बाद कई बार पत्रकारों पर न सिर्फ फर्जी मामले दर्ज हुए न सिर्फ धमकियाँ मिली बल्कि कई बार पत्रकारों की पिटाई भी हुई है.इस घटना को लेकर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,राजेश जैसूका,बसंत साहू,राँची प्रभारी संदीप जैन और अध्यक्ष कौशल आनंद ने कडी़ निंदा की एंव दोषियों को निलंबित करने की मांग की है.

Related Post