Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

चर्चा:  75 किलोमीटर तक पौधारोपण, हाथियों पर लगाएंगे लगाम

विधायक समीर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं के समाधान पर की चर्चा

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बहरागोड़ा वन विश्राम आगार परिसर में विधायक समीर महंती ने जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत एवं जिला वन पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने जिला पदाधिकारी को केरुकोचा शीशा कौन सड़क चाकुलिया 12 घोड़ा सड़क एवं कई सड़कों के किनारे लगभग 75 किलोमीटर पौधारोपण कराने की बात कही। साथ ही हाथीयों के द्वारा उत्पाद की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई। जिला वन पदाधिकारी ने विधायक सेवर महंती को आश्वस्त करते हुए बताया कि शीशा खून चाकुलिया सड़कों के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम जल्दी प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथी उन्होंने बताया कि हाथी का उत्पात को रोकने को लेकर 3 राज्यों के वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक बहरागोड़ा वन विश्राम आगर में की जाएगी। साथ ही विधायक सभी मंत्री ने जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत से 12 बट विधानसभा के दिव्यांगों को पिछले 8 माह से पेंशन नहीं मिलने की भी बात कही।जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने बताया कि जल्द ही इन सारी समस्याओं को समाधान करने को लेकर पहल प्रारंभ की जाएगी। बैठक में बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू अंचलाधिकारी हीरा कुमार झामुमो के वरिष्ठ नेता आदित्य प्रधान आशीष मिश्रा आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला:- कमलेश सिंह

Related Post