Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अवैध वसूली को लेकर भिड़े दो पुलिसकर्मी

दुमका:-दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोढिपहाड़ी चेकनाका पर तैनात दो हवलदार आपस में भिड़ गए और जम कर एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाये। इस लड़ाई में दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद एएसआई ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया।

दोपहर के समय ट्रकों की चेकिंग के लिए पीसीआर गाड़ी पुलिस चेक नाका पर पहुंची। हवलदार रमेश यादव पहले से वहां मौजूद था। पीसीआर से पहुंचे हवलदार अशोक यादव को यह नागवार गुजरा। उनसे दूसरे हवलदार को वहां से जाने के लिए कहा।

यही से बात बिगड़ती चली गयी और दोनों रोड पर आपस में भिड़ गए और फिर जम कर लात घूंसे चलने लगे। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।

कमलेश सिंह की रिपोर्ट

Related Post