Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

दारीसोल में कार की चपेट में आने से 3 सौ मीटर तक घसीटता  चला  गया बाइक सवार

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के बरसोल थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर अजंता होटल के सामने एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार कार में फंसकर करीब 3 सौ मीटर तक घसीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद भागने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। पुलिस ने दोनों बहन को जब कर लिया है। पुलिस के अनुसार पाथर घाटा गांव निवासी एकादशी दास 42 अपने साथी भोला नाथ बागाल के साथ बाइक से लोधन बनी से घर लौटने के क्रम में अजंता होटल के सामने एनएच 18 पार करने के दौरान दारी सोल की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर जेएच-05 बीके 0673 ने जोरदार टक्कर मार दी एवं घसीटते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय तक ले गया। सूचना पाकर भाजपा बरसोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र एवं छात्र नेता यादव पात्र तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस को बुलाकरघायल को 12 गुना सीएचसी इलाज के लिए भेजा जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया।

घाटशिला: कमलेश सिंह

Related Post