Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पंपू घाट से जप्त बालू चुराते ट्रैक्टर चालक पकड़ाया ,पुलिस के द्वारा करवाई में पकड़ा गया

घाटशिला:-मुसाबनी पुलिस ने लगभग 3 बजे छापेमारी कर पंपू घाट में खनन विभाग द्वारा जप्त बालू का उठाव करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया। जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने बताया कि हरे रंग की ट्रैक्टर से जप्त बालू की चोरी की जा रही थी। गिरफ्तार चालक शत्रुघ्न दिवस एवं ट्रैक्टर के मालिक मधु के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी बिना चालान बिना किसी लाइसेंस के बालू चोरी करने के आरोप में विभिन्न माइनिंग एक्ट की एवं आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार चालक ने 4 से अधिक लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस में माइनिंग विभाग उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा छापेमारी अभियान का नेतृत्व प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर विष्णु रजक कर रहे थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post