Breaking
Sat. Nov 8th, 2025

परसुडीह क्षेत्र सड़क पर पाईप लाईन हेतु काटी गई सड़क का मरम्मतीकरण, नाली सफाई एवं कचड़े के सफाई  के सम्बन्ध में उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा

परसुडीह:परसुडीह में प्रमोदनगर सड़क, विद्यासागर पल्ली, हलुदबनी नमोटोला , विभिन्न क्षेत्र में तक पाईप लाईन हेतु काटी गई सड़क का मरम्मतीकरण एवं नाली सफाई के कार्य एवं कचड़े ढेर सफाई पर जनहित में कराने की संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने उपयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती कहा बरसात के कारण नाली भर चुकी है काफी गंदगी हो चुकी है आम पब्लिक को इसका सामना करना पड़ रहा है बीमारी फैल रही है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है , लोग बीमार हो रहे हैं , कचरे के ढेर को और नाली की सफाई किया जाए, लोगों बीमारी से बस सके, और सड़क मरम्मत किया जाए, दुर्घटना ना हो, आए दिन सड़क पर एक्सीडेंट होते रहते हैं, इसीलिए सड़क मरम्मत किया जाए, जया लहरी मोनिका सिन्हा, आदि उपस्थित थे

परसुडीह से रितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Related Post