Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी, कार एवं अवैध शराब किया जप्त

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के आयुक्त उत्पाद के आदेश पर सोमवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पोटका थाना क्षेत्र के महलीसाई, सोनारी थाना क्षेत्र के रूपनगर एवं उलीडीह थाना क्षेत्र के बालेश्वर सिंह पथ में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब, देसी शराब, अवैध महुआ चुलाई शराब, बियर एवं एक कार संख्या JH05CP-8119 के साथ किंग्स गोल्ड व्हिस्की बरामद के साथ 04 संलिप्त व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।

जब्त पदार्थ में

किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 ml फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश 16 कार्टन में 192 पीस, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजाइन कार संख्या JH05CP 8119,विदेशी शराब- 16.47 लीटर, बियर- 03.90 लीटर, देसी शराब-14.70 लीटर,अवैध महुआ चुलाई शराब- 50.000 लीटर शामिल।

घाटशिला से कमलेश सिंह

Related Post