Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

शिक्षकों को अनुराग जायसवाल ने किया सम्मानित

आदित्यपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 8 में भाजयुमो सरायकेला-खरसावां ज़िला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को याद करते हुए शिक्षिका वंदना गोराई जैक एण्ड जिल बाल विध्यालय, लोकोप्रिया देवी, प्रेमशिला महतो, भूमिका राठौर आदर्श विकास विध्यालय से, एवं बबीता गोराई श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की शिक्षकों को पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन वंदन किया .

मौके पर भाजयुमो नेता अनुराग जयसवाल ने कहा कि शिक्षक एक मोमबती की तरह होता है। जो स्वयं को जलाते हुए दूसरों को प्रकाशित करता है।
भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस मौक़े पर अनिकेत तिवारी , भाजयुमो आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ चौधरी, ज़िला मीडिया प्रभारी अविनाश खंडेलवाल, आनंद झा, शिबू गोराई, रनजीत कायवर्थ एवं अन्य उपस्थित थे |

Related Post