जमशेदपुर:जमशेदपुर के आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने कहा कि प्रसाशनिक अधिकारी के द्वारा जांच में अतिक्रमण की पुस्टि होने के बाद भी कारवाई नही होने से दोबारा लोकायुक्त को करेंगे शिकायत ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TVk-cdUa6MU[/embedyt]
वहीं आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने कहा कि 8 मत्स्य सरकारी तालाब को प्रेम गर्ग के द्वारा घेर कर रखा गया हैं और समतलीकरण कर दिया गया हैं, हमने इस मामले को लेकर लोकायुक्त में शिकायत किये थें ,प्रसाशन द्वारा जांच भी कराया गया और अतिक्रमण का पुस्टि भी हुआ, लेकिन अब तक प्रसाशन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया इस मामले पर दोबारा लोकायुक्त को शिकायत करेंगे ।