Mon. Oct 14th, 2024

सरकारी जमीन अतिक्रमण कर दो मंजिला भवन बनाया जा रहा हैं-video

जमशेदपुर :सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बयांगबिल मौजा में सरकारी जमीन अतिक्रमण कर दो मंजिला भवन बनाया जा रहा हैं, बताया जा रहा है कि अंचल अमीन के द्वारा जांच किया गया था,उसके बाद ब्लॉक अंचल के द्वारा अब कार्रवाई की जा रही हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1PYdTBizwhw[/embedyt]

 

अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि तरुण मिश्रा नामक ब्यक्ति के द्वारा पुराना भवन के सामने नया भवन बनाया जा रहा है जो सरकारी ज़मीन हैं,अंचल अमीन के द्वारा जांच किया गया था हमलोग इस पर कार्रवाई कर रहें हैं ।

 

 

Related Post