Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

इमामबाड़े पर ही फातिहा करें : आफताब

rajdhani news

जमशेदपुर  : झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान अपने मोहल्ले के हुसैनी इमामबाड़े पर पहुंचकर फातिहा की और इमामबाड़े के अध्यक्ष और सभी सदस्यों से भी अपील की कि सिर्फ इमामबाड़े पर ही फातिहा करें . इस दौरान उन्होंने लोगों से हर हाल में मास्क लगाने की सलाह दी . कोरोन वायरस को देखते हुए जमशेदपुर के तमाम इमामबाड़ा के अध्यक्षों से अपील भी की के अध्यक्ष मो . मोटू जहांगीर खान , मो . अपने अपने इमामबाड़े पर सिर्फ फातिहा करें इम्तियाज , मो . जावेद , शकील फैजी , शोएब और भीड़ न लगने दें . मौके पर इमामबाड़ा के खान , मो . सोनू आदि लोग मौजूद थे .

Related Post