Sat. Jul 27th, 2024

निर्णय :-सूर्य मंदिर मे भगवान भास्कर की स्थापित करने का तिथि अगले बैठक में होगी

घाटशिला;-कमलेश सिंह

घाटशिला प्रखंड स्थित गोपालपुर पीएचडी स्वर्णरेखा नदी किनारे नव निर्माण सूर्य मंदिर परिसर में रविवार को सूर्य मंदिर विकास परिषद के कोर कमेटी की एक बैठक पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र झा नागेश की अध्यक्षता में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुई।

बैठक में विशेषकर के सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने की तिथि को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया । जानकारी हो कि कोविड-19 में लॉकडाउन के वजह से अप्रैल 2020 में होने वाले प्रतिमा स्थापना समारोह को स्थगित कर दिया गया था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान भास्कर की प्रतिमा की स्थापना की तिथि तय करके जल्द से जल्द मंदिर परिसर में स्थापित कर दी जाए। साथ ही ब्राह्मणों एवं पंडित से बातचीत करने के उपरांत ही बहुत जल्द तिथि की घोषणा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने की तिथि तय की जाएगी । साथ ही संभावित तिथि 28 ,29 और 30 अक्टूबर को रखा गया है जिसे अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र झा नागेश,सचिव रंजीत कुमार ठाकुर ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, अजीत कुमार ,रामेश्वर प्रसाद राम ,सिहासन सिंह, एवं सुमन कश्यप समेत सूरज मंदिर विकास परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।

Related Post