जमशेदपुर/ घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत के मालकुंडा और प्रताबपुर गांव बारिश बारिश तुफान को नजरअंदाज करते हुए इस संकट की घड़ी में अपने विधानसभा क्षेत्रों के हर एक गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सहायता करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी के बीच गुरूवार को विधायक समीर महंती उन्होंने इस कोरोना जैसे महामारी आंधी तूफान भारी में प्रतापपुर और मालकुंडा पहुंच कर जायजा लिया की कुछ दिनों से भारी बारिश तूफान के कारण नदी खाल में पानी ज्यादा हो जाने के कारण प्रताबपुर गांव के ग्रामीण बहुत पेरशान है प्रताबपुर गांव में 27 परिवार आने जाने का रास्ता नही है बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने अपने निजी स्तर से 27 परिवार को खाद्य सामग्री और तिरपाल देकर मदद करते हुए विधायक ने नदी का पुलिया भी बनाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया। साथ ही वीडियो एवं सीओ आदेश दिया कि बारिश के कारण जितने लोगों को क्षति हुई है उन सभी लोगों को सरकार की ओर से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की व्यवस्था कराने की आदेश दिया। मौके पर विधायक के साथ वीडियो, सीओ, थाना प्रभारी,झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान,अध्यक्ष असित मिश्रा,मदन मन्ना,रासबिहारी साव,अरुण बारीक,मुन्ना होता,नारू माईति,अमित कुइला,
ग्रामीणों शिव शंकर विशाल,अशोक डुली, आदि समेत कई लोग मौजूद थे।