राँची // नामकुम तीज पर्व मनाकर कोलकाता जा रहे नामकुम के सदाबाहार चौक स्थित लाल साहब कम्पाउंड निवासी विजय शंकर की मौत पानागढ सडक हादसे में हो गया।हादसे में उनकी पत्नी मणिमाला देवी,पांच साल की बेटी दिव्यासी सिंह एवं नौकरानी को भी चोट लगी है।घटना की सूचना मिलने पर परिजन पानागढ़ गए,जहां प्रकिया पुरी करने के बाद गुरूवार की रात 11 बजे शव लेकर नामकुम पहुंचे।