जमशेदपुर/घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत के लड़काडीह टोला निवासी सिलकोसिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हाथी सबर को जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हाथी सबर अपनी
इलाज नहीं करा पा रहा था । सिलिकोसिस पीड़ित हाथी सबर” की बीमारी की खबर को घाटशिला अंक में यह खबर छपी थी। जिसे झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी (पूर्वी सिंहभूम) गौरांग माहली के द्वारा पेपर कटिंग के साथ ट्विटर पर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं उपायुक्त को टैग कर मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया था।
ट्विटर पर जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया।
उपायुक्त सूरज कुमार ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया एवं इलाज की व्यवस्था कराते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी भी दी। जिला प्रशासन के आदेश अनुसार मुसाबनी सीमा कुमारी मेडिकल टीम के साथ पीड़ित के आवास पर पहुंचे एवं राशन और राहत सामग्री उपलब्ध कराया साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए इलाज हेतु हाथी सबर को एमजीएम अस्पताल भेज दिया।