Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

दुर्घटना:- इंदिरा आवास की छत की सीलिंग टूट कर गिरी, घर में सो रहे तीन लोग जख्मी

कमलेश सिंह घाटशिला से रिपोर्ट

धालभूमगढ के नरसिंहगढ़ के मुन्ना टोला का मामला घायलों को  शरीर में लगी है चोट

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के दल भुंगर प्रखंड स्थित नरसिंहगढ़ के मुन्ना टोला में बुधवार की देर है मोटू मुन्ना के इंदिरा आवास के छत की सीलिंग टूट कर गिरने से घर के अंदर सो रहे 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में दो भाई पिंकू मन्ना, रिंकू मन्ना तथा बहन लक्ष्मी मन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गई। तीनों घायलों के परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य के अंदर घूंघट में ले जाया गया। केंद्र से तीनों का प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया। जानकारी हो कि इंदिरा आवास की ढलाई टूटकर अचानक गिरने से घर के अंदर सो रहे थे पिंकू मन्ना के सर तथा शरीर में कई जगह चोट पहुंची है। सीट फट जाने के कारण टांका लगाया गया है वहीं रिंकू मना की थी सर तथा शरीर में कई जगह अंदरूनी चोट लगी है । वही बहन लक्ष्मी मन्ना के हाथ में हल्की चोटें आई हैं घटना की खबर सुनकर सुबह पंचायत समिति सदस्य रंजू रानी नाथ के प्रतिनिधि कार्तिक नाथ वार्ड सदस्य शाहरुख खान बॉडी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। साथी प्रभावितों को तत्काल पीएम आवास दिलाने को लेकर सारे कर्जत प्रखंड कार्यालय में ले जाकर जमा भी किया तथा वीडियो से मिलकर सहयोग की अपील भी की। वहीं घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता अर्जुन चंद्रहास दा कमल मंडल विनोद चौबे धीरज पाल आदि पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले तथा घटना के बारे में जानकारी ली सीओ सदानंद महतो ने बताया कि अंचल कर्मी को घटनास्थल पर भेज कर जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Related Post