Sun. Sep 8th, 2024

बीएसआईएल को बर्बाद करने वाले अब स्कूल की फजीहत में शामिल : आकाश

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

चांडिल । बिहार आयरन स्पंज कंपनी को बर्बाद कर क्षेत्र के हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। अब वही प्रबंधन के लोग कंपनी के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की फजीहत करने में लगा है। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता आकाश महतो ने नीमडीह के स्टेशन मोड़ पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहीं .उन्होंने कहा कि डीएमपीएस स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात जगजाहिर है। इसके बावजूद स्कूल व कंपनी प्रबंधन के लोग किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आकाश ने कहा कि बीते दिनों सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी जांच करने को स्कूल आए थे लेकिन प्रिंसिपल व प्रबंधन के लोगों ने गुमराह करने का प्रयास किया है। बोर्ड के अधिकारियों को सच्चाई बताने के बजाय अन्य लोगों पर दोषारोपण किए जाने की बात संज्ञान में आई है। आकाश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक कर प्रिंसिपल के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। वहीं, प्रिंसिपल के कारनामों के संबंध में सीबीएसई बोर्ड को लिखित जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर आजसू छात्र संघ के शेखर गांगुली, गोपाल, सपन आदि मौजूद थे।

Related Post