भूख हड़ताल में बैठे विद्यार्थियों की मांग को पूरा किया

0
530

घाटशिला से कमलेश सिंह की रिपोर्ट

घाटशिला: विगत कई महीने पहले से ही एआईडीएसओ के नेतृत्व में यूजी सेम 3 और पीजी सेम टू के विद्यार्थी अपने आंतरिक परीक्षा परिणाम के गड़बड़ी हेतु आंदोलित थे । शुक्रवार को भी इसी उद्देश्य पूर्ति के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर विद्यार्थी बैठे थे। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शाम के करीब 4 बजे रिजल्ट को प्रकाशित किया गया और हड़ताल में बैठे विद्यार्थियों को घाटशिला कॉलेज इंचार्ज डॉ पी के गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष रखा गया और आश्वासन दिया गया। इस बात की जानकारी धानु सोरेन ने बताया कि पीजी सेम टू का परीक्षा परिणाम शाम तक प्रकाशित कर दी जाएगी। वही पीजी सेम फोर में पहले से ही फॉर्म फिल अप करा चुके छात्रों का फीस दोबारा दोबारा ना ले इस विषय को लेकर विश्वा विद्यालय ने कोई कदम नहीं उठाया। इस मांग की पूर्ति हेतु आगामी दिनों में ऑल इंडिया डीएसओ की तरफ से छात्रों की गंभीर समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लापरवाही करने पर हम सब अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।