Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पलामू-गढ़वा में बाढ़ की आशंका से सहमे ग्रामीण, तेजी से बढ़ रहा है सोन नदी का जलस्तर

पलामू:-पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश के कारण पलामू गढ़वा क्षेत्र में सोन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। सोन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोन नदी के तटवर्ती इलाकों के गांवों में दहशत बना हुआ है। खास कर पलामू जिला के हरिहरपुर, डगर, मेरौनी, लोहरगड़ा, गुरुर, कोसडीहरा, दारिदह, श्रीनगर, डुमरसोता जैसे दर्जनों गांवों को बाढ़ से ज्यादा खतरा है। इधर मौसम विभाग झारखण्ड के पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर लो प्रेशर बन रहा है। इसका असर 27 अगस्त तक रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26 और 27 अगस्त को राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बारिश हो सकती है।

Related Post