Thu. Sep 19th, 2024

चांडिल स्थित नीमडीह थाना के एएसआई अरुण कुमार को एसीबी ने ₹5000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Jamshedpur:चांडिल स्थित नीमडीह थाना के एएसआई अरुण कुमार को एसीबी ने ₹5000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह पूरा मामला एक केस को रफा-दफा करने से जुड़ा है।

Arun Kumar

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दो लोगों में विवाद हुआ था जिसमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कर दिया था इसी को मैंने करने के लिए एएसआई ने दूसरे पक्ष से ₹5000 की रिश्वत मांगी थी। लेकिन संबंधित व्यक्ति ने इसकी सूचना एसीबी को दे दी और फिर एसीबी ने पूरी योजना बनाकर एएसआई को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया इसके तहत जैसे ही संबंधित व्यक्ति एसआई को घूस की राशि दी एसीबी की टीम पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसआई को एसीबी द्वारा सोनारी थाना लाया गया है। जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

Related Post