घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के प्रखंड कार्यालय घाटशिला में मंगलवार को बीडीओ कुमार एस.अभिनव ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में विकास योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
* वीडियो ने प्रखंड कर्मियों को दिया दिशा निर्देश
*मनरेगा
*मनरेगा के 2017-18, 2018-19, 2020 के पेंडिंग सभी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करते हुए उसे क्लोज करने, मास्टर रोल फिल करने से पहले जांच कर लेनी है एवं किसी भी परिस्थिति में मास्टर रोल zero fill निर्गत नहीं करने, मनरेगा अंतर्गत कार्यों के डिमांड की तिथि के समाप्ति के पूर्व ही क्रियाशील योजनाओं में पुनः डिमांड डालना सुनिश्चित करेंने, साथ ही किसी भी परिस्थिति में डिमांड कम नहीं होना चाहिए, सभी कंप्यूटर ऑपरेटर ससमय डिमांड डालना डालने, सभी पंचायत सचिव आवास योजनाओं का डिमांड नियमानुसार दे, एवं मनरेगा अभिसरण की सभी योजनाओं को इंद्राज तथा जियो टैग करके नियमानुसार कार्य प्रारंभ करने। साथ ही
सभी जेई को निदेशित किया गया कि मनरेगा के सभी पेंडिंग योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जांच कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द जमा करगें,नाडेप स्कीम्स में पशुपालकों को प्राथमिकता देने,मजदूरों का मजदूरी भुगतान ससमय करने, सामग्री मद के भुगतान से संबंधित जो भी योजनाएं लंबित हैं उन योजनाओं को नियमानुसार कार्य कराकर सामग्री मद का भुगतान करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने , रैन वॉटर हार्वे्टिंग से संबंधित योजना प्रति पंचायत में कम से कम 5 लेने जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन,सरकारी अस्पतालों,स्कूलों को शामिल किया जाना है इसके अलवा शोक पिट, वर्मी कम्पोस्ट आदि लिया जाए।
*आवास लक्ष्य के अनुरूप लंबित आवासों का रजिस्ट्रशन, जिओ टैग कर यथाशीघ्र पूर्ण करने
जिन आवास योजनाओं का कार्य कराना संभव नहीं है कारण सहित कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने,123 लंबित इंदिरा आवास का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने , प्रधानमंत्री आवास के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17,17-18,18-19 के लंबित 23 आवासों को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है । बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, बीपीओ राजेश श्रीवस्तव, अमित कुमार, कनीय अभियंता गौरव राज गुप्ता ,शशि शेखर , JSLPS के बीपीएम शिवदास घोष, समेत सभी पंचायतों के पंचायत सचिव एवम् कम्पूटर ऑपरेटर मौजूद थे।