घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल में हाथियों के आतंक से लोगों की जान माल की व्यापक क्षति हो रही है। जानकारी के अनुसार घाटशिला प्रखंड के चाकुलिया रेंज क्षेत्र के आसना पंचायत के सिलडूंगरी के पास रात को 18 हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया। हाथियों को देखने के क्रम में आसना पंचायत के बरडीह गाव निवासी 35 वर्षीय पवित्र पातर को हाथियों ने सूंड में लपेटकर पटक दिया। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JsY4Zua4oeM[/embedyt]इससे वे बुरी तरह घायल हो गए। वन विभाग के पदाधिकारियों एवं परिजनों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुँचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन एवं जिला पार्षद देवयानी मुर्मू देखने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। युवक की गंभीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने युवक को एमजीएम रेफर कर दिया। लेकिन एमजीएम ले जाने के दौरान ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। विधायक रामदास सोरेन एवं जिला पार्षद देवयानी मुर्मू ने मौके पर मौजूद मृत युवक की पत्नी बिनोता पातर एवं बृद्ध पिता घोना पातर को ढांढस बंधाया। दोनो जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल 25 हजार रुपये का मुआवजा भी दिलाया।
जिला पार्षद देवयानी मुर्मू ने बताया कि हाथियों के आतंक से जान माल की व्यापक हानि हो रही है। सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए। साथ ग्रामीणों से अपील किया की आम जनता को भी हाथियों के नजदीक जाने से परहेज करना चाहिए।