Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद पी. एन.सिंह,व विधायक राज सिन्हा का पुतला फूंका

चांडिल- पाटलिपुत्र कॉलेज का नाम बदल कर मुख्यमंत्री के द्वारा शहीद निर्मल महतो किए जाने पर सांसद पी. एन.सिंह,व विधायक राज सिन्हा द्वारा विरोध करने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया . जिला सचिव रोंदा मार्डी के अगुवाई में झामुमो कार्यालय से रैली की शक्ल में चौक बाजार समीप पहुंच कर सांसद पी. एन.सिंह व विधायक राज सिन्हा का पुतला दहन कर विरोध जताया .साथ ही जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.मौके पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा झारखंड के शहीद निर्मल महतो की झारखंड आंदोलन के मशीहा के सम्मान में सांसद पी. एन.सिंह, ओर विधायक राज सिन्हा कों बयान बाजी करने से पहले जानना जरूरी है.जिला सचिव रोंदा मार्ड़ी, ने कहा सांसद पी. एन.सिंह,व विधायक राज सिन्हा को इस तरह का बयान देना ओछी हरकत है. इस अवसर पर जिला परिषद ओम प्रकाश लायक केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव लालटू महतो, किस्कू, कृष्णा महतो, मो मर्तेज,मो युनूस, शंकर लायक, आदि मौजूद थे.

 

Related Post