Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

गुप्त सूचना के आधार पर 44 पशुओं को तस्करों से कराया मुक्त-video

रामगढ़:-रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के एनएच 23 पर रामगढ़ धनबाद मुख्य मार्ग चितरपुर शिवालय के समीप बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पुलिस ने 44 बछड़े से भरा हुआ एक ट्रक जप्त किया है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SiELyzT0A14[/embedyt]इस संबंध में

रामगढ़ एसडीपीओ प्रकाश सोय ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद गोला इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता को दिया गया था । उसके बाद इन लोगों ने एक टीम गठित कर
दल बल समेत तस्करों को धर दबोचा जिसमें 44 गायक के बछड़ा समेत ट्रक संख्या NL 01L-4730 के साथ चालक मोहम्मद अजरुदीन उप चालक मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रब्बानी को गिरफ्तार कर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज किया गया है ।

Related Post