Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

लालू पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, सुरक्षा में लगे नौ जवान संक्रमित

रिम्स अस्पताल से बंगले में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद, सामने आयी ये बड़ी वजह
फोटो : लालू प्रसाद यादव

रांची:-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल प्रशासन इधर से उधर कर रहा है। लेकिन लालू प्रसाद यादव के आसपास कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता ही नजर आ रहा है। फिर से एक बार लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से खलबली मच गई है।

बता दें कि इसके पूर्व लालू के तीन सेवादारों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कोविड-19 वार्ड से सटे पेइंग वार्ड से निदेशक केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई थी। जिसमें वह नेगेटिव पाए गए थे।
लेकिन फिर से उनकी सुरक्षा नौ जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से लालू के सर पर फिर से खतरा मंडराने लगा है। अब देखना है कि प्रशासन उन्हें बचाने के लिए फिर कहां ले जाती है। फिलहाल उनके सुरक्षा में तैनात जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिर से एक बार उनके कोरोना टेस्ट होने की संभावना बढ़ गई है।

Related Post