Thu. Sep 19th, 2024

गहने-जेवर, रुपया और तीन बच्चों के साथ पत्नी हुई फरार, पुलिस कर रही तलाश

हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के उरुका गांव की एक महिला के खिलाफ उसके पति ने जेवर, रुपया जरूरी कागजात तथा अपने तीन बच्चों के साथ फरार होने का लिखित शिकायत पुलिस से किया है। इस संबंध में महिला के पति अनुज प्रसाद मेहता ने थाना में लिखित शिकायत की है कि उरुका गांव की ललिता कुमारी के साथ 4 अप्रैल 2009 को उसकी शादी हुई थी। तब से वह अपनी पत्नी के साथ उरुका गांव में ही रहता था। गत माह 4 जुलाई को अनुज श्राद्ध कर्म शामिल होने के लिए अपने गांव जलौन्ध गया था। इसी बीच ललिता देवी (26) ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में रखे 40 हजार रुपये, कपड़े, राशन, गहने-जेवर तथा एलआईसी, सहारा का बांड पेपर समेत कई जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गई। देर रात जब वापस लौटा तो घर पर पत्नी व बच्चों को नहीं पाया। आस पड़ोस में खोजबीन करने लगे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। पति ने जब अपने पत्नी के बारे में पड़ोसियों से पूछा तो पड़ोसियों ने बताया कि वह बच्चों और कुछ सामान लेकर कहीं चली गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी वह अबतक नहीं मिल पाई है।

Related Post