हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के उरुका गांव की एक महिला के खिलाफ उसके पति ने जेवर, रुपया जरूरी कागजात तथा अपने तीन बच्चों के साथ फरार होने का लिखित शिकायत पुलिस से किया है। इस संबंध में महिला के पति अनुज प्रसाद मेहता ने थाना में लिखित शिकायत की है कि उरुका गांव की ललिता कुमारी के साथ 4 अप्रैल 2009 को उसकी शादी हुई थी। तब से वह अपनी पत्नी के साथ उरुका गांव में ही रहता था। गत माह 4 जुलाई को अनुज श्राद्ध कर्म शामिल होने के लिए अपने गांव जलौन्ध गया था। इसी बीच ललिता देवी (26) ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में रखे 40 हजार रुपये, कपड़े, राशन, गहने-जेवर तथा एलआईसी, सहारा का बांड पेपर समेत कई जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गई। देर रात जब वापस लौटा तो घर पर पत्नी व बच्चों को नहीं पाया। आस पड़ोस में खोजबीन करने लगे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। पति ने जब अपने पत्नी के बारे में पड़ोसियों से पूछा तो पड़ोसियों ने बताया कि वह बच्चों और कुछ सामान लेकर कहीं चली गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी वह अबतक नहीं मिल पाई है।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...