मुंबई:-अभिनेता सुशांत सिंह मौत मिस्ट्री में सीबीआई की टीम गुरुवार की रात मुंबई पहुंच गई है और शुक्रवार की सुबह एक्शन में आ गई है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने सुशांत मौत मिस्ट्री जांच में लगे मुंबई पुलिस के अधिकारी और सुशांत के कमरे का ताला खोलने वाले को तलब किया है। सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट , सीएफएसएल की टीम और डमी किट लेकर निकली है।
बताया जाता है कि रीक्रिएशन सीबीआई की टीम करवाएगी। इसलिए अपने साथ सैंड बैग भी ले गई है।
जानकारी के अनुसार रात भर डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में रहने के बाद सीबीआई की टीम 3 इनोवा वाहन पर सवार होकर जांच के लिए निकल गई है।
वहीं डीसीपी त्रिमुखे से भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। उनसे सीबीआई की टीम ने संपर्क साध लिया है । सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से सुशांत मौत मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज फोटोग्राफ्स और सैंपल वगैरह लेंगे।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीबीआई की टीम सुशांत सिंह के आवास पर जाकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाललेगी और पड़ोसियों से भी सुशांत मौत मिस्ट्री के संदर्भ में बयान लेगी।