Sat. Jul 27th, 2024

देवीपुर प्रखण्ड के ढक ढका गांव में ग्रामीण खुद कर रहें हैं अपनी खर्च और मेहनत से सड़क का निर्माण

देवघर:-सरकार विकास की बड़ी-बड़ी बातें करती है। डिंग हगने में माहिर मंत्री दिनभर विकास की चालीसा गाते हैं। और धरातल पर उतरते ही तस्वीर नंगी दिखने लगती है। यहां तो शुद्ध पानी भी सरकार नहीं पिला पाती। बिजली के भगवान ही मालिक है। कब आएगी और कब चली जाएगी सरकार को भी नहीं मालूम। ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत ऐसी है की पैदल चलना मुश्किल है। सरकारी स्कूल और अस्पताल की दुर्दशा देखकर आप रोने लगेंगे। देवघर जिला के देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत ढक ढका गाँव की स्थिति कमोवेश ऐसी ही है। मरता क्या नहीं करता। गांव के ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा कर खुद अपनी परिश्रम से सड़क बना रहे हैं। लिहाजा मधुपुर विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाला गाँव अपने हाल पर जी रहा है। स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार दास की व्यथा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बकौल सुनील जहां गांव एक तरफ बुनियादी समस्याओं को लेकर रोजाना परेशानी चलता है वही गांव की दबंग प्रवृत्ति के लोग राह पर चलने नहीं देते। ग्रामीणों का शोषण करते हैं। स्कूल आदि में भी बच्चों के साथ जाति के आधार पर भेद भाव किया जाता है। सुनील दास ने बताया कि मधुपुर की जनता ने तो दो दो बार यहां के जन प्रतिनिधि को जिताकर मंत्री बनवाया पर आज तक किसी ने भी इस गांव की सुधि नहीं ली। दो बार हाजी हुसैन अंसारी मंत्री रहे और एक दफा भाजपा के राजपलिवार जी भी मंत्री बनें पर किसी कि इस गांव पर नजर नहीं पड़ी। वहीं गांव की महिलाओं का कहना था की हमलोग बहुत भयभीत होकर अपना जीवन यापन करते हैं। गाँव में सड़क नहीं है। जिस पगडंडी से हमलोग आवागमन करते हैं, उस जमीन के मालिक ने रास्ते में ट्रेंच काटकर अवरोध कर दिया है। थक हार कर ग्रामीणों ने सामूहिक योगदान देकर सड़क बनाने का बीड़ा उठाया और खुद ही ग्रामीण अपने मेहनत और खर्च पर सड़क निर्माण कार्य में भीड़े हुए हैं।

बरहाल अब देखना होगा खबर प्रकाशित होनें के बाद विभागीय अधिकारी और जन प्रतिनिधियों की कृपा दृष्टि इस गांव पर पड़ती है या नहीं।

Related Post