Jamshedpur:टाटा – कांडा(kandra) मुख्य मार्ग पर tayoकॉलोनी के एसबीआई बैंक से रात्रि में एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। गेट का ताला टूटा हुआ है। मामले की पुलिस अनुसंधान कर रही है । रात्रि पाली में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नहीं रहता है। क्योंकि सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 तक ही गार्डों की ड्यूटी रहती है । सुबह जब गार्ड ड्यूटी पर अपने पहुंचा तो देखा ताला टूटा हुआ है ,जिसकी जानकारी गार्ड द्वारा एजेंसी दी गई जिसके बाद एजेंसी द्वारा बैंक एवं पुलिस प्रशासन को दिया गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वही रिजिनल ऑफिसर द्वारा बताया गया कि अभी मामला जांच का विषय है। कैश डालने वाले पदाधिकारियों और इंजीनियर को बुलाया गया है ।उनके आने के बाद मिलान करने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। वहीं पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसा प्रतीत होता है की पैसा निकासी संभव नहीं हो पाया है। अनुसंधान चल रहा है। पैसा मिलान होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।