Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पाटा हेंसल कॉलोनी साई की सड़क  में जलजमाव से तालाब में तब्दील-video

राजनगर:राजनगर प्रखंड बड़ा सिजुलता पंचायत के पाटा हेंसल  कॉलोनी साई की सड़क  जल जमाव के कारण तालाब में हो चुकी तब्दील।बता दें कि हाता चाईबासा मुख्य मार्ग से जुड़ी ये सड़क जो पिछले कई वर्ष पहले पीच रोड बनाया गया था ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V_V5ZjWdjgY[/embedyt]उसके बाद कभी इस सड़क का हाल जानने की कोशिश किसी ने नही की ।चालीस वर्षों से कभी मरमति भी नही हुई है ।और ना ही इस सड़क के पुनः निर्माण के लिए कोई टेंडर निकाला गया है।पिछले बीस वर्षों से पूरी जर्जर अवस्था मे है।जब कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क के रास्ते लगभग 40-50 गांव जुड़े है। और प्रतिदिन सेकड़ों लोगों का आना जाना इसी रास्ते से होता है।जबकि इसी सड़क के रास्ते कई सरकारी, तथा गैर सरकारी विद्यालय भी है।जहाँ स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है।चुकि अभी लॉक डाउन के कारण विद्यालय के छात्र छात्राओं की छुट्टी है।लेकिन लोगों का निरंतर आवागमन इसी रास्ते होता है। हेंसल से पाटा हेंसल सिंचाई कॉलोनी तक इस सड़क में इतने गड्ढे हो गए है कि लोग इस रास्ते से जाने में कतराते है।लेकिन मजबूरन लोगों को इसी रास्ते गुजरना पड़ता है क्योंकि इसके अलावे कोई दूसरा रास्ता भी तो नही है।विशेषकर हेंसल बजरंग बली मंदिर के बगल से कॉलोनी तक की सड़क पूरी तरह जर्जर और बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो चुकी है।इसी बीच जब बारिश होती है तब यह सड़क नही तालाब बन जाता है।और इन दिनों इस सड़क मार्ग पर लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाटा हेंसल में सिंचाई विभाग की कॉलोनी बनी थी तब इस सड़क का सड़क बनी थी जिसके बाद एक बार भी इस सड़क का मरम्मत तक नहीं की गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कितनी सरकारें आई और गई यह सड़क जर्जर अवस्था में ज्यों का त्यों पड़ा है लेकिन अब तक किसी ने इसकी मरम्मत या पुनः सड़क निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की है।

Related Post