Sun. Sep 8th, 2024

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की दर सबसे ज्यादा 4.09 प्रतिशत , चार जिलों में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में जमशेदपुर में पाए गए सबसे ज्यादा संक्रमित

जमशेदपुर:-झारखंड सरकार द्वारा राज्य के चार जिलों में कराए गए रैपीड एंटीजन टेस्ट में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जमशेदपुर में पाए गए हैं. मंगलवार को चले अभियान में चार जिलों में 32090 सैपल कलेक्ट किए गए. राज्य के चार प्रमुख जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, पलामु और धनबाद जिले में किए गए एंटीजन टेस्ट में आए आंकड़ों में जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 4.09 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. दुसरे नंबर पर धनबाद 3.07, तीसरे नंबर पर पलामु 2.87 और चौथे नंबर पर रांची 2.46 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. राजधानी रांची में कोविड 19 के शुरुआत जिस तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे थे और अब मिले आंकड़े को देख कर ऐसा लगता है कि रांची अपने पीक प्वाइंट से नीचे की तरफ आने लगा है. इसके विपरीत जमशेदपुर जहां शुरूआत में कोरोना के मामले नहीं के बराबर थे अब यहां कोरोना पीक प्वाइंट पर पर आ गया है.

रैपीड एंटीजन टेस्ट के आंकड़े एक नजर में

Related Post