Sat. Oct 12th, 2024

प्‍यार करना पड़ गया महंगा, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हो गई जमकर पिटाई

सरायकेला-खरसावां:-महिला से प्‍यार करना एक व्‍यक्ति को महंगा पड़ गया. महिला के परिजनों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्‍था में उसे पुलिस ने पहले इलाज के लिए सदर अस्‍पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल भेजा गया एमजीएम से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्‍स रांची भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना के बीरबांस गांव की एक शादीशुदा महिला से विजय गांव के गुणाधर तिवारी नामक व्‍यक्ति का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उक्‍त व्‍यक्ति भी शादीशुदा है. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी. बुधवार को प्रेमी-प्रेमिका से मिलने उसके घर बीरबांस गांव पहुंच गया. इसी दौरान महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद गुस्से में महिला के पति ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुणाधर को कब्‍जे में लेकर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. मामले में महिला के पति दिनेश महतो, भाई कालीपद महतो, भतीजा पप्पू महतो पर सरायकेला थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Related Post