PM मोदी को खत लिख कर छात्रा ने मारी खुद को गोली, मचा हड़कंप

0
697

नई दिल्‍ली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बबराला कस्बे से एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। मामला एक हाई स्कूल की छात्रा की आत्महत्या से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक से जुड़ा हैं। 14 अगस्त को आज़ादी के दिन से एक दिन पहले ही एक आंचल गोस्वामी नाम की छात्रा की लाश सुबह उसके घर के मचान से मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करने में जुट गई है। पुलिस को 14 साल की 10 वीं की छात्रा आंचल का एक सुसाइड नोट मिला जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया था। इस सुसाइड नोट में आंचल गोस्‍वामी ने लिखा है कि ‘मुझे इस दुनिया में नहीं रहना है। यह दुनिया मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इसीलिए में आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं हैं।’ सुसाइड नोट मेआंचल ने लिखा है कि , ‘यहां पर लोग एक-दूसरे से झगड़ा करते हैं, गाली-गलौज करते हैं, पेड़ों को अपने हित के लिए काट रहे हैं, इसीलिए मुझे इस समाज में नहीं रहना हैं। आंचल मरने से पहले सुसाइड नोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि देश में कई पीएम हुए पर माननीय नरेंद्र मोदी जैसा कोई नहीं, मेरे हृदय से आपके लिए अत्यधिक सम्मान है। काश में अपनी उम्र आपको दे पाती। आप में संस्कार कूट-कूट कर निवास करती हैं। यह देश बरसों से अंधेरे में था और आप पहले सूर्य बनकर उभरे हैं।

* प्रधानमंत्री के साथ पर्सनल मीटिंग करना चाहती थी
19 पन्नों के सुसाइड नोट में आंचल पीएम नरेंद्र मोदी को कई सुझाव लिखे थे, जिसमें प्रदूषण पर सुझाव दिया है छात्रा आंचल लिखती है कि पीएम मोदी आप दीपावली पर पटाखों पर रोक लगा दो, सिर्फ फुलझड़ी की अनुमति दो। साथ ही मस्जिदों व मंदिरों से स्पीकर उतरवा दो, इससे काफी हद तक प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकती है। आंचल डॉक्टरों के बारे में भी लिखी है। पीएम साहब सस्ती कीमत की दवाई महंगी दी जा रही है, डॉक्टर गरीबो को लूट रहे है कृपया ऐसे लोगों पर कार्रवाही हो सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की छात्रा आंचल की तबियत खराब रहती थी, वह डिप्रेशन का शिकार थी जिसको लेकर भी बहुत परेशान रहती थी। सवाल यह है कि जब समाज को लेकर इतनी चिंतित रहने वाली छात्रा के पास अवैध हथियार कारतूस आदि आया कहा से? जिस समय छात्रा का शव बरामद हुआ उस समय गोली के साथ-साथ छात्रा के माथे में तमंचे की नाल अंदर तक ठस गयी थी। सुसाइड नोट में कही भी आंचल ने अपने परिवार का जिक्र नही किया है। यहां तक कि सुसाइड नोट तक पीएम को संबोधित करते हुए लिखा गया है। आंचल जाते-जाते अपने पीछे कई ऐसे सवाल छोड़ गई है ।