Thu. Sep 19th, 2024

हत्या या मौत -पुलिस का F.I.R लेने से इंकार-video

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का रहने वाला राजा नामक युवक के बिहार के मुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से मौत हो गई है ।हालांकि पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है ।लेकिन राजा के परिवार वालों का आरोप है की डूबने से मौत नहीं हुई है ।जबकि उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया गया है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Cp9XIFPTcaA[/embedyt] वैसे मृतक युवक के परिवार का यह भी आरोप है की 10 रोज पहले उसके दोस्तों ने राजा को बिहार के मुजफ्फरपुर ले गया। और यह कह कर कि हम अपने गांव से घुमा कर ला रहे हैं ।लेकिन राजा वापस नहीं लौटा ।सूचना मिली कि नदी में स्नान करने के दौरान राजा की मौत हो गई ।उधर जब परिवार के लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे तो राजा के शरीर पर जख्म देखकर इन लोगों ने अंदाजा लगा लिया हत्या कर नदी में फेंका गया है ।वही बिहार के प्रशासन ने  राजा के परिवार वालों की बात एक न सुनी और ना ही झारखंड की प्रशासन ने। अब तो पूरा परिवार न्याय को लेकर दर-दर भटक रहा है ।वैसे पूरा परिवार न्याय की गुहार लगाने एसपी दरबार पहुंचा और एसपी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।लेकिन बड़ी विडंबना जिस थाना क्षेत्र में राजा रहता था वहां के थानेदार ने भी f.i.r. लेने से इनकार कर दिया है। अब सवाल उठता है कि आखिर न्याय कहां मिलेगा।

Related Post