Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

मोदी के ये खास सीबीआई अफसर करेंगे सुशांत केस कि जांच दो महिला अफसर भी शामिल टीम में

पटना:सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच CBI को सौंप दी। हालांकि, इससे पहले बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने CBI को जांच सौंप दी थी। मामले की जांच करने के लिए 6 अगस्त को CBI की विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम को गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर मनोज शशिधर लीड करेंगे। शशिधर को प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Asha का करीबी माना जाता है।

इस टीम में शशिधर के अलावा गगनदीप गंभीर, नुपुर प्रसाद और अनिल यादव भी हैं। चार सदस्यीय टीम में 2 महिला अफसर हैं, ताकि केस में महिला आरोपियों से पूछताछ के दौरान कोई दिक्कत ना हो।

मनोज शशिधर इस SIT के मुखिया बनाए गए हैं। गुजरात कैडर के 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं। जनवरी, 2020 में CBI का जॉइंट डायरेक्टर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी। आपको बता दें कि CBI से पहले मनोज शशिधर गुजरात में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में एडिशनल DG थे। सबसे खास बात ये है कि शशिधर अभी तक किसी केस में नाकाम साबित नहीं हुए हैं।

Related Post