आदित्यपुर:
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चले रहे 355.49 करोड़ की लागत से आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के तहत बनतानगर स्थित आजाद फुटबॉल मैदान में जल मीनार निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T9NO7wD9_xg[/embedyt] जलमीनार निर्माण के लिए ठेका कंपनी जिंदल व जुडको के अधिकारी फुटबॉल मैदान पहुंचे और वहां खुदायी का काम शुरू ही करवाया था कि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और काम बंद करवा दिया।
वहीं काम में जुटे मजदूरों को भगा दिया। जबकि ग्रामीण गड्ढे को भरने की मांग को लेकर ठेका कंपनी के अधिकारियों को बंधक बना लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी डा. बसारत कयूम, एएसपी राकेश रंजन, गम्हरिया सीओ धनंजय, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व आरआइटी थाना प्रभारी आदि पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने फुटबॉल मैदान में जलमीनार बनाये जाने का विरोध जताया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीओ डा. बसारत कयूम ने तत्काल काम को स्थगित करवा दिया है। वहीं उन्होने ग्रामीणों को बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। जबकि ठेका कंपनी को खोदे गये जगह को तत्काल बैरिकेट करने का निर्देश दिया है।
बनतानगर कुलुपटांगा के इस मैदान की जमीन वन विभाग से आवास बोर्ड ने अधिग्रहण किया था। लेकिन फुटबॉल मैदान होने की बात कह आजाद स्पोर्टिंग क्लब इस मैदान को खेल का मैदान बताकर कोर्ट चला गया। इधर आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के लिए उक्त स्थल का चिन्हित किया गया। जिसके बाद आवास बोर्ड द्वारा एनओसी दिया गया है।