Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मे एक परिवार के बने हुए घर को जुस्को के गुंडे पार्टी द्वारा तोड़ा गया-धरना-video

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मे एक परिवार के बने हुए घर को जुस्को के गुंडे पार्टी द्वारा तोड़ा गया. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zxgxaXeJRkw[/embedyt]जिसके बाद पिडित परिवार के लोग जुस्को कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. जहां लोगो का आरोप है कि जुस्को अपनी दंबगई दिखा रहा है. जहां रैयती जमीन और कागज होने के बावजूद जुस्को गुंडो द्वारा घर को तोड़ा गया है. वहीं जुस्को प्रबंधन द्वारा इस पर कोइ सूचना तक नहीं दी गई. अचानक आकर घर को तोड़ दिया गया. जब कि लोगो ने अपने कागाजत जुस्को प्रबंधन के अधिकारी को दिखाया था. इसके बावजूद जुस्को प्रबंधन द्वारा दंबगई दिखाते हुए. घर को तोड़ा गया. जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम जुस्को कार्यालय के बाहर बैठे रहेगे. वही सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंच. मामले कि जानकारी लेकर पिड़ित लोगो को आशवासन दे रही है

Related Post