Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सड़क को काट कर पानी का पाइप और बिजली का केबल बिछाने काम हुआ, लेकिन सड़क को मरम्मत नही किया गया ,यह कहना है जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह का ।-video

जमशेदपुर ….परसुडीह ,गदरा, गोविंदपुर आदि अन्य क्षेत्रों में सड़को पर लगातार गंदे पानी बह रही है और बीमारी को आमंत्रित दे रही हैं जिससे आम जनता के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी काफी परेसान हैं।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WT98p_4fv3Q[/embedyt]

वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों के प्रयास से हर क्षेत्रो में सड़क बनाया गया,काफी अच्छा सड़क बना, लेकिन कुछ महीने बाद सड़क को काट कर पानी का पाइप बिछाने का काम हुआ लेकिन सड़क को भरने का काम और मरम्मत नही किया गया, इतना ही नही अब बिजली विभाग के द्वारा सड़क को काटा जा रहा है और भरने का काम नही की जा रही है हमने इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त को शिकायत करेंगे ।

 

Related Post