Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पत्रकारों की मदद को सक्रिय रहने वाले पत्रकार सोहन बने प्रदेश सलाहकार

Ranchi:आज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने रांची से कशिश न्यूज के पत्रकार सोहन सिहं को ऐसोसिएशन का प्रदेश सलाहकार मनोनित किया है.सोहन पूर्व में रांची प्रेस क्लब के सचिव भी रह चुके हैं.

आज सोहन सिहं द्वारा किडनी रोग से पीडित पत्रकार मुन्ना कामद की मदद का मुद्दा ट्वीटर पर उठाया गया था,जिसके बाद ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,डाॅक्टर अजय कुमार और विधायक सीता सोरेन ने रिट्वीट किया तब सीएम ने संज्ञान लेकर राँची उपायुक्त को सहयोग करने का आदेश दिया.
इससे पहले भी सोहन लगातार पत्रकारहित के मुद्दे उठाते रहें हैं.प्रत्येक जिले में प्रदेश सलाहकार पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत सोहन सिहं को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सलाहकार बनाया गया है.जल्द ही रांची में सोहन सिहं और नवनियुक्त प्रदेश सलाहकार राघव सिहं को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.

Related Post