Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

1999 में वीआरएस लेने वाले कर्मचारी लड़ेंगे अपने हक की लड़ाई

जमशेदपुर: साकची मे टिनप्लेट कंपनी के 1999 मे BRS लेने वाले कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टिनप्लेट BRS कर्मचारी मंच के नाम से डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में यूनियन का गठन किया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि 1999 मे BRS लेने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 1025 है और सभी कर्मचारियों की आर्थिक हालत बहुत ही दयनीय है। यूनियन BRS लेने वक्त कंपनी द्वारा प्रदत्त सुविधाओं और वादों को पूरा कराने के दिशा में सकारात्मक पहल कर वार्ता करेगी और कोशिश करेगी कि भविष्य में कंपनी द्वारा कर्मचारी नियोजन के वक्त इनके पूत्रों को नियोजन मे वरीयता मिल सके।और यदि इसके लिए जरूरत पडी तो आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार किया जायेगा। इस दिशा में पहल करते हुए सबसे पहले यूनियन की मजबूती के लिए यूनियन का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा।और इस दिशा में आज सर्वसम्मति से यूनियन के पदाधिकारियों का चयन किया गया।इसमें अध्यक्ष डाँ पवन पाण्डेय,महासचिव- गुरूदीप सिंह,उपाध्यक्ष- जीत मोहन पूर्ति, गोविंद मित्रा,ठाकरा मांझी, मंगल सिंह, सतपाल सिंह,सचिव- मित्रों बास्के, शंकर दयाल सिंह, किशोर भूमिज, त्रिलोक सिंह, राजा राम राय,प्रवक्ता- विक्रम मांझी,

कोषाध्यक्ष- दुर्गा प्रसाद शाहू, सह सचिव- राजकुमार यादव, कंचन गोपाल विश्वास, दुखी राम मुर्मू, कार्यकारिणी सदस्य- दर्शन सिंह, कश्मीरा सिंह को बनाया गया। अगली बैठक में कमिटी के कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार किया जायेगा ।

Related Post